जौनपुर में चटकी रेल पटरी, चल रहा मरम्मत कार्य

जौनपुर में चटकी रेल पटरी, चल रहा मरम्मत कार्य











जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड के श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट नम्बर 23 सी के पास सोमवार की सुबह रेल लाइन की पटरी चटकी होने से विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही सेक्शन इंजीनियर राम अवतार मौके पर पहुंच कर गये। उन्होंने कासन के सहारे ट्रेनों का संचालन शुरु किया। दूसरी ओर टूटी पटरी को ठीक करने का भी काम शुरु कर दिया गया।


रेल पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे रवि कुमार व सौरभ जब रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट नम्बर 23 सी के पास पहुंचे तो उनकी नजर चटकी रेल पटरी पर पड़ गयी। दोनों कर्मचारियों ने घटना की सूचना रेल पथ के सेक्शन इंजीनियर आरपी सिंह को दी। उन्होंने ट्रेनों को कासन के सहारे चलाते हुए मरम्मत शुरु करा दिया। इस दौरान वरुणा एक्स्प्रेस, पैसेंजर ट्रेन, मालगाड़ी और हावड़ा अमृतसर एक्स्प्रेस को कासन के सहारे चलाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर सेक्शन इंजीनियर आरपी सिंह ने बताया कि पटरी चटकी नहीं थी महज गढ्ढे बने थे। इसके मरम्मत का कार्य चल रहा है।














  •  

  •  

  •  

  •